गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद, संवाददाता। ठंड को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। हालांकि अभी केवल सुबह और शाम की शीतलहर है। लेकिन सभी अस्पतालों को ठंड से निपटने के लिए तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन की ओर से जारी एडवाइजरी में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को शीत लहर से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पतालों में कंबल, गद्दे और दवा के साथ हीटर और नेबुलाइजर की व्यवस्था करने के कहा गया है। खिड़की, दरवाजे और रैन बसेरों को दुरुस्त करने को कहा गया है। वार्डों में हीटर और और मरीजों को सांस लेने में तकलीफ पर नेबुलाइजर की व्यवस्था करने को लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...