नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण धमनियां सिकुड़ जाती हैं। साथ ही सर्दी में लोग पानी पीना बहुत कम कर देते हैं। दोनों परिस्थितियों में ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इस वजह से ठंड में हार्ट अटैक का खतरा रहता है। सर्दी में हार्ट अटैक के मामले भी बढ़ गए हैं। इसलिए ठंड को नजरअंदाज न करें। यह चेतावनी एम्स के डॉक्टरों ने दी है। एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि सांस की बीमारी व निमोनिया संक्रमण के मामले भी बढ़े हैं। इसलिए सतर्क रहें। पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ का सेवन करें। कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डा. राजीव नारंग ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जिनका ब्लड प्रेशर पहले नियंत्रित था लेकिन अब वे बढ़े हुए ब्लड प्रेशर के साथ पहुंच रहे हैं। ब्लड प्रेशर बढ़ने से कई लोगों को...