चतरा, दिसम्बर 9 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल स्थित उपाधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन जिला समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी ने की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सदर अस्पताल के सभी वार्डों में रूम हीटर लगाने का निर्णय लिया। वहीं नव पदस्थापित शिक्षकों से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर अवैध रूप से राशि लिए जाने के मामले की भी जांच एसडीओ जहूर आलम ने की। उन्होंने कई कर्मियों से पूछताछ की। इसके अलावा शल्य कक्ष के सामने एएनसी रूम विकसित करने, जेम पोर्टल पर तकनीकी कारणवश मेडिसिन का आर्डर कैंसिल करने के कारण दवा का क्रय सीमित अलग-अलग फर्म से ली गई थी, उक्त बकाए के भुगतान हेतु जिला कार्य समिति के द्वारा अनुमोदित एल वन दर पर घटनोत्तर स्वीकृति हेतु समिति को निर्णय लेने का ...