चतरा, दिसम्बर 21 -- चतरा संवाददाता लगातार बढ़ती ठंड और मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण चतरा जिले में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड से आम लोगों, खासकर गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंदों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस जिला महासचिव राजवीर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों एवं जरूरतमंद इलाकों में अलाव की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की। इस अवसर पर एनएसयुआई के जिला अध्यक्ष हर्षित चित्रांश ने कहा कि ठंड के इस प्रकोप में प्रशासन द्वारा तत्काल कदम उठाना बेहद जरूरी है, ताकि आम जनता को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था से सड़क पर रहने वाले, मजदूर और बुजुर्गों को काफी राहत मिलेगी। *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

हिंदी हिन्दुस्तान की स...