साहिबगंज, दिसम्बर 18 -- साहिबगंज। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वयं वृद्धजनों, दिव्यांगों व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया । झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (रांची) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।न्यायालय परिसर में वितरण से पहले बीते बुधवार की देर शाम प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार के निर्देश पर डालसा सचिव विश्वनाथ भगत ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर नमामि गंगे घाट, कुली पाड़ा, रेलवे स्टेशन और पटेल चौक जैसे क्षेत्रों में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर लोगों को कंबल ओढ़ाए। डालसा सचिव श्री विश्वनाथ भगत ने बताया कि पैरा लीगल वालंटियर्स व न्याय...