जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी के अध्यक्षता में सभी चौकीदारों के साथ बैठक किया गया। बैठक में सभी चौकीदारों का कार्यों का समीक्षा की गई। बैठक में सदर थाना अध्यक्ष ने कहा कि अधिक ठंड को देखते हुए रात्रि में सभी चौकीदार अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। रात्रि में अपने क्षेत्र के गांव एवं टोले में भ्रमण करेंगे एवं कोई भी सूचना हो तो शीघ्र थाने के पुलिस पदाधिकारी को देंगे ताकि उसे सूचना पर त्वरित कार्रवाई किया जा सके। सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि खास करके बाजारों में सभी चौकीदार पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। कुहासा के मौसम में चोरों पर पैनी नजर रखेंगे। सदर थाना अध्यक्ष ने सभी चौकीदारों को निर्देश दिया कि जितने भी क्षेत्र में वारंटी है। उसके बारे में जानकारी एकत्रित कर बताएं ताकि वैसे वारंटी को...