बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- तुलसीपुर, संवाददाता। दिसम्बर माह में कोहरे और बढ़ते ठंड को देखते हुए नपाप अध्यक्ष की ओर से नगर के प्रमुख स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर, रेलवे स्टेशन एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर मरीजों, तीमारदारों, राहगीरों एवं यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज़ ने बताया कि सुबह शाम कड़ाके पड़ रही है। रात में चीनी मिल से गन्ना तौला कराकर लौट रहे किसानों को देखते हुए अलाव जलाकर शुभारंभ किया गया है। उन्होंने नगर पंचायत के स्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारीगण तथा समान्नित नगरवासी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...