जामताड़ा, दिसम्बर 26 -- ठंड के सितम से सहमे लोग शीतलहरी ने किया हाल बेहाल कुंडहित, प्रतिनिधि। हल्के कोहरे के बीच चल रही तेज सर्द पछुआ हवाओं की शीतलहरी के साथ कुंडहित में शुक्रवार की सुबह हुई। अहले सुबह से काफी तेज गति से बह रही सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों को सहमा दिया। ठंड के सितम से आमजन जीवन प्रभावित हुआ लोगों का हाल बेहाल हो गया। शुक्रवार की देर सुबह तक लोग बाग अपने-अपने घरों में दुबके रहे वहीं दोपहर ढलते ही कनकनी ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दी है। ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार के अहले सुबह से ही कुंडहित सहित पूरा इलाका सर्द शीतलहरी और कनकनी से सहम गया है। मौसम के जानकारो के द्वारा अगले एक-दो दिनों में ठंड का सितम और भी बढ़ाने की उम्मीद प्रकट की जा रही है। बहरहाल ठंड के रौद्र रूप ने क्षेत्र में आम ज...