मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- मधुबन, निसं। मधुबन में ठंड का प्रकोप जारी है। शीतलहर के बीच सिसक रही पछिया हवा जन जीवन पर सितम ढ़ा रही है। गत 9 दिनों में महज गुरुवार को गुनगुनी धूप निकली थी। उसके बाद यह क्षेत्र पुनः कोल्ड डे व पछिया के प्रकोप से जूझने लगे हैं। रविवार की सुबह में कुहासा बूंद बनकर टपक रहा था। सूर्य भगवान का दर्शन दुर्लभ हो गया है। शीतलहर की चपेट में आने से ठंड से जूझते हुए लोग दैनिक कार्यों का निपटारा कर रहे हैं। बढ़ी ठंड से दैनिक कार्यों में लगे मजदूरों, ठेला-रिक्शा चलाकर जीवन यापन करने वालों, गृह निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को ठंड का सितम झेलते हुए रोटी की जुगाड़ करनी पड़ रही है। सिसक रही पछिया हवा ठंड को बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है। सरकारी स्तर पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है। मधुबन के किसी भी जगह पर सार्वजनिक तौर पर...