मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- मधुबन। शीतलहर के प्रकोप से छह दिनों से मधुबन जूझ रहा है। छह दिनों से सूर्य भगवान का दर्शन दुर्लभ हो गया है। सरकारी स्तर पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है। सीएचसी मधुबन में बुधवार को आंशिक रूप से अलाव की व्यवस्था की गयी, जो नाकाफी रहा। मधुबन के किसी भी जगहों पर सार्वजनिक तौर पर अलाव की व्यवस्था नहीं है। लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। चौक-चौराहो पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है। देहातों में खर पतवार इकट्ठा कर लोग अलाव के नजदीक सिमटे हुए नजर आ रहे हैं। हाड़ मांस को कंपकंपा देने वाली पड़ रही ठंड में कामकाजी लोगों, ठेला-रिक्शा चलाने वालों, भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गृहिणियों को कार्यों को निपटाने में कई तरह से ठंड का सितम झेलनी प...