वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ठंड के मौसम में परिषदीय स्कूलों में नौनिहालों की सेहत की खातिर खानपान में बदलाव कर दिया गया है। मिड डे मील के तहत स्कूलों में मिलने वाले भोजन में मौसमी फलों के साथ ही गुड़, चिक्की और पट्टी बच्चों को दी जा रही है। अक्षय पात्र रसोई की तरफ से भी बच्चों को दिए जाने वाले भोजन का मेन्यू बदला जा रहा है। मिड डे मील योजना के अंतर्गत मौसम के अनुसार भोजन के मेन्यू में मामूली परिवर्तन किए जाते हैं। इसका उद्देश्य मौसम के अनुसार बच्चों को पोषण देना और सेहतमंद रखना होता है। अक्षय पात्र रसोई के प्रबंधक राहुल झा ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक बच्चों के भोजन में चना, बादाम, तिल और गुड़ की पट्टी और चिक्की शामिल की गई है। सप्ताह में एक दिन भोजन के साथ इन्हें भी बच्चों को परोसा जा रहा है। इसके साथ ही भोजन में ...