कोडरमा, दिसम्बर 5 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिले में मौसम अब धीरे-धीरे करवट लेने लगा है। ठंड में इजाफा के साथ-साथ कनकनी बढ़ने लगी है। जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई इंजाम नहीं किये जाने से गरीब व सड़क किनारे फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। शाम 4 बजे के बाद सर्द हवा के चलने से बाजार में भी जल्द हीं सन्नाटा पसर जा रहा है। इससे फुटपाथ पर जीवन-बसर करने वालों के लिए लोगों के लिए रात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कंबल का वितरण नहीं, अलाव की भी व्यवस्था नहीं नगर परिषद क्षेत्र में अभी तक कहीं भी राहत कार्य के तहत कंबल का वितरण नहीं किया है। साथ हीं किसी चौक-चौराहे व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे ...