फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में ठंड के साथ प्रदूषित हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रविवार को बल्लभगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 259 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण की खराब श्रेणी में आता है। वहीं फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा।ऐसे में लोगों को प्रदूषण के साथ ठंड का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है, जिससे अस्पतालों में आंखों में जलन और चिड़चिड़ेपन के मरीजों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार को दो किलोमीटर की रफ्तार से चली हवा के बावजूद बल्लभगढ़ की हवा लगातार खराब बनी हुई है। शनिवार को यहां का एक्यूआई 266 दर्ज किया गया। रविवार को 259 दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच गुना खराब है। वहीं फरीदाबाद की बात करें तो रविवार को यहां का ...