गढ़वा, दिसम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के साईं मुहल्ला स्थित आरपी सेवा सदन के समीप रविवार को एकल विद्यालय और आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित लगभग 200 मरीजों की जांच की गई । जांचोपरांत उन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया । मौके पर डॉ पातंजली ने कहा कि ठंड में लोगों को सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी, अधिवक्ता रंजीत सिन्हा सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर डॉक्टर केशरी ने कहा कि स्वास्थ्य की देखभाल सभी लोगों के लिए अति आवश्यक है । वर्तमान में ठंड पूरी ताकत के साथ उतर आई है । ऐसे ...