मऊ, दिसम्बर 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने गुरुवार की दोपहर स्थानीय कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस से जो भी मामले लंबित हैं, उसे जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। ठंड के मौसम में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले एसपी ने कारागार, रसोईघर, कार्यालय सीसीटीएनएस, हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि दस्तावेजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में पहुंचकर अपराध रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टरों का भी अवलोकन किया। साफ-सफाई काफी बेहतर पाई गई। उप निरीक्षकों को यह निर्देश दिया कि आप लोग अपने ड्यूटी पर तैनात रहें। रात में पेट्रोलिंग लगातार करते रहे। अगर रात्रि में जांच के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं मिलता है तो उसके...