भभुआ, जनवरी 11 -- पेज चार की खबर ठंड के मौसम में तेल्हाडकुंड पहुंचकर आनंद ले रहे लोग मुंडेश्वरी इको पार्क की तरह तेल्हाडकुंड ईको पार्क घूमने हर मौसम में लोग पहुंच रहे पहले तेल्हाड़कुण्ड बरसात के मौसम में जलप्रपात देखने के लिए लोग आते थें भगवानपुर, एक संवाददाता। ठंड के मौसम में जिले के अधौरा प्रखंड के तेल्हाडकुंड पार्क में भी लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। भगवानपुर प्रखण्ड के पवरा पहाड़ी स्थित मुंडेश्वरी धाम की इको पार्क की तरह तेल्हाडकुंड ईको पार्क में लोग घूमने के लिए अब हर मौसम में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों अनूप कुमार और सज्जन सिंह का कहना है कि पहले यहां सिर्फ बरसात के मौसम में तेल्हाड कुंड जलप्रपात के पहाड़ से गिरते पानी को देखने और पिकनिक मनाने के लिए लोग आते थे। लेकिन अब वन विभाग द्वारा यहां इको पार्क का निर्माण कर बैठने के लिए कुर्सियो...