जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन छात्रों की हुई स्वास्थ्य जांच करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ मो शकील अंजुमन एवं एनएम ऊषा कुमारी के द्वारा छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सक ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सभी विद्यालयों में जाकर छात्रों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि छात्रों की लंबाई, आंख, नाक, गला, दांत समेत अन्य शारीरिक स्वास्थ्य जांच की गई। आवश्यकता वाले छात्रों को स्वास्थ्य जांच के पश्चात दवाएं दी गई। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों को यदि उपचार की विशेष जरूरत होगी तो उसे चिकित्सा हेतु अरवल सद...