जहानाबाद, नवम्बर 21 -- गर्म कपड़ों और कंबल से सजी दुकानें रजाई की जगह पर कंबल का डिमांड बढ़ा बाजार में 200 रुपये से लेकर 80 हजार तक का कंबल उपलब्ध मखदुमपुर, निज संवाददाता। ठंड के मौसम के आने के साथ कपड़े के बड़े दुकानों से लेकर फुटपाथी दुकान सज चुकी है। कपड़े की खरीदारी के लिए लोग दुकान पहुंच रहे हैं। फुटपाथ किनारे की दुकानों पर भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। सबसे अधिक मांग जैकेट, थर्मोकोट इनर, कंबल की देखी जा रही है। समय के अनुसार गर्म कपड़ों में भी परिवर्तन हुआ है। अब स्वेटर की जगह पर जैकेट की मांग बढ़ गई है। बड़े-बड़े ब्रांड से लेकर लोकल जैकेट बाजार में उपलब्ध हैं। पहले लोग ठंड से बचने के लिए रजाई लगवाते थे। लेकिन अब अधिकांश लोग कंबल का प्रयोग कर रहे हैं। मांग के अनुसार कंबल भी कई तरह के बाजार में उपलब्ध हैं। साधारण कंबल से लेकर रजाई की तरह का कंबल...