महाराजगंज, दिसम्बर 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बीती रात जनपद में विभिन्न स्थलों पर अलाव व्यवस्था व रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए डीएम स्वयं सड़कों पर उतरे और अलाव व्यवस्था एवं रैन बसेरों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पथिकों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। लोगों ने बताया कि अलाव व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है और इससे राहगीरों को राहत मिल रही है। डीएम ने अलाव व्यवस्था की गुणवत्ता एवं उसकी उपलब्धता को परखा और अधिशासी अधिकारी को इसे लगातार बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिया। डीएम ने सक्सेना चौक, बस स्टेशन, जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्थलों पर अलाव व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सिविल ल...