गोपालगंज, दिसम्बर 21 -- खबर के साथ फोटो संख्या 67 है कैप्शन- शहर के अरार मोड़ स्थित पावर ग्रिड जहां से रविवार को विंटर मेन्टेनेंस के लिए बंद किया गया था बिजली आपूर्ति गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। कड़ाके के ठंड के बीच रविवार को शहर के रार मोड़ स्थित पावर ग्रिड में विंटर मेन्टेनेंस को लेकर 9 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहने से हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से जहां ठंड के मौसम में हीटर, गीजर सहित सभी उपकरण बंद रहे। वहीं बिजली चलित सभी तरह के व्यवसाय भी प्रभावित रहे। हालांकि आपूर्ति बंद रखने की सूचना बिजली कंपनी पहले ही प्रसारित कर चुकी थी। इसके बावजूद कई जगहों से पानी, संचार सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए उपभोक्ता इधर-उधर भटकते दिखे। कई जगहों पर पीने के अलावे सफाई के लिए पानी की किल्लत भी हो गई। पंचायतों में पेयजल क...