अररिया, जनवरी 28 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। गणतंत्र दिवस रविवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी व झांकिया भी निकाली। आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ में एचएम राजेश कुमार, बलुआ थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष हंसराज मुकुल, ललितग्राम थाना में थानाध्यक्ष संजना कुमारी, पंचायत भवन में मुखिया रामजी मंडल, एसबीआई बलुआ में कुमार भरत, बलुआ पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष प्रभात मिश्र, ठूठी पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर मेहता, ठूठी पंचायत सरकार भवन में मुखिया कोमल देवी, विशनपुर शिवराम पंचायत सरकार भवन में मुखिया प्रीति सरदार, जीवछपुर पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष रमेश मुखिया, सर्वज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में निदेशक दीपक मिश्र, बिग स्काई पब्लिक स्कूल बलुआ में निदेशक रूपा मिश्रा ...