शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- बढ़ती ठंड के बीच शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पक्का पुल, लाल इमली चौराहा, तिलहर, जलालाबाद और पुवायां में रोज़ाना काम की तलाश में आने वाले मजदूर कई बार घंटों खड़े रहने के बाद भी काम नहीं पा रहे। जिन्हें काम मिलता है, उन्हें अक्सर आधी मजदूरी पर समझौता करना पड़ता है, जबकि कमजोर और उम्रदराज मजदूरों को काम नहीं मिलता। काम कम मिलने और ठंड में काम करने की कठिनाई से मजदूर परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल बता रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य भी पर्याप्त नहीं होने से कई मजदूरों को दूर-दराज से काम लेने आना पड़ता है। मजदूरों ने प्रशासन से अलाव, गर्म कपड़े और सुरक्षा के इंतजाम की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...