दुमका, नवम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। ठंड बढ़ने के साथ ही दुमका में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। मच्छरों के प्रकोप बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मलेरिया एवं ब्रेन मलेरिया बढ़ने की संभावना बढ़ने लगी है। मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए न ही नगर परिषद और न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है। नगर परिषद में फोगिंग मशीन शोभा की वस्तू बनी हुई है। उक्त फोगिंग मशीन का उपयोग केवल माननीय के आवासों में ही किया जाता है। शहर के वार्डो में फोगिंग मशीन का उपयोग नहीं किया जाता है। वहीं शहर के नालों में पड़े कूड़े-कचरे से भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। नाले की साफ-सफाई साल में एक बार की जाती है,वह भी पूरी तरह से नहीं। केवल खानापूर्ति पूरी कर दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...