हरिद्वार, नवम्बर 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने लगी है। आईआईटी कृषि मौसम वेधशाला के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले सोमवार को भी अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। न्यूनतम तापमान लुढ़कने से सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। दिन में लोग दुकानों के बाहर, गली मोहल्लों में खड़े होकर धूप तापते नजर आ रहे हैं। लेकिन धूप की चमक भी फीकी पड़ रही है। बारिश नहीं होने के कारण सूखी ठंड लोगों को बीमार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...