गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- गोरखपुर। नगर निगम ने मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले के साथ-साथ महानगर के 80 वार्डों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के इंतजाम के लिए 57.20 लाख रुपये की लकड़ी खरीदी है। निगम अधिकारियों का कहना है कि जरूरत के अनुसार यह लकड़ी चरणबद्ध तरीके से वितरित की जाएगी। मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि सर्दिया बढ़ते ही सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने का इंतजाम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...