अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोहरे और शीत लहर से एक ओर जहां जनजीवन घरों में कैद हो गया है। ऐसे में खिलाड़ियों का तेवर ठंड पर भारी पड़ रहा है। अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम, महुआखेड़ा स्टेडियम समेत सभी खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखते हुए बन रहा है। भीषण ठंड में खिलाड़ियों का उत्साह देखने को मिल रहा है। कोहरे और शीत लहर को खिलाड़ी मात दे रहे हैं। गुरुवार को भीषण कोहरे बीच खिलाड़ी अलग अलग खेल मैदान पर अभ्यास और टूर्नामेंट खेलते नजर आए। अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में सुबह से लेकर शाम तक खिलाड़ी अभ्यास में जुटे रहे। शाम के समय स्कूलों की छुट्टी के बाद खिलाड़ियों की संख्या अधिक देखने को मिली। बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, फुटबॉल समेत सभी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए। क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने ब...