बगहा, दिसम्बर 19 -- बेतिया। शुक्रवार से शुरू हुई जिले में कड़ाके की ठंड का असर हर देखने को मिला। एक तरफ जहां सड़क पर लोगों की कमी दिखाई दी। दूसरी तरफ इसका असर जिले के विद्यालयों के पठन-पाठन में भी देखने को मिला आम दिनों की अपेक्षा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी देखने को मिली नगर के मध्य विद्यालय लाल बाजार की प्रधानाध्यपि का सीमु कुमारी ने बताया कि ठंड के कारण लगभग 100 बच्चों की कमी विद्यालय में देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विद्यालय में 243 बच्चे विद्यालय में आए थे। जबकि शुक्रवार को संख्या घट के 145 हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में कुल 300 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। इसी तरह जिले के अन्य विद्यालयों में भी पिछले दिनों की अपेक्षा छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी दिखाई दी है। इधर योगापट्टी के राजकीय ...