जमशेदपुर, नवम्बर 21 -- ठंड के कारण रेलवे ने अब तक 24 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया है। इनमें टाटा-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को एक दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द करने का विरोध हो रहा है। जबकि संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस और हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस को भी रद्द करने का आदेश है। रेलवे के फैसले से यात्रियों में आक्रोश है क्योंकि, दो ट्रेनों के रद्द होने से टाटानगर में सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होगी। इधर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण भी ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर तक प्रभावित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...