गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- दिलदारनगर। ठंड का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर साफ दिखने लगा है। घने कोहरे के कारण रविवार को ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देर से दिलदारनगर स्टेशन पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री घंटों प्लेटफॉर्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करते रहे। रविवार को पटना-कुर्ला एक्सप्रेस, पटना-डीडीयू पैसेंजर, अमृतसर मेल, पटना-वाराणसी पैसेंजर, फरक्का एक्सप्रेस एवं दादर एक्सप्रेस लगभग एक-एक घंटे देरी से पहुंचीं। वहीं विभूति एक्सप्रेस चार घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन घंटे, सिकंदराबाद एक्सप्रेस दो घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल डेढ़ घंटे और डीडीयू-पटना पैसेंजर साढ़े तीन घंटे देर से आई। कुम्भ एक्सप्रेस सबसे ज्यादा दस घंटे की देरी से पहुंची। डाउन ट्रेनों में भी श्रमजीवी, अमृतसर मेल, डीडीयू-पटना पैसें...