बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली। भीषण ठंड और कोहरे के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर बीएसए डॉ. विनीता ने 30 दिसंबर तक कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। बीएसए ने बताया कि यह छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के हित में निर्णय लिया गया है। परिषदीय विद्यालयों, सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्यनरत विद्यार्थियों का 29 व 30 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि यू-डायस, अपार आईडी और अन्य प्रशासकीय, विभागीय कार्यों के निष्पादन के लिए सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं अपने विद्यालयों में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक उपस्थित रहेंगे। बीएसए ने आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...