गाजीपुर, नवम्बर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में बढ़ती सर्दी अब छोटे बच्चों और किशोर पर भारी पड़ने लगी है। सुबह और शाम की ठंड की वजह से कोल्ड डायरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 200 से 250 बच्चे बुखार, डिहाइड्रेशन और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं के साथ पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार ठंड के कारण बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। जिससे वे संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाते हैं और मामूली लक्षण भी तेज रूप ले लेते हैं। इसमें हर अभिभावक को सावधानी बरतते हुए बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिये। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार पिछले एक सप्ताह पूर्व तक अधिकतम सौ मरीज ही इलाज कराने के लिए आ रहे थे। लेकिन अब मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इनमें अधिकांश पांच वर्ष तक की आयु ...