भभुआ, दिसम्बर 29 -- कैमूर जिले में पहले 93-98 मेगावाट बिजली की होती थी खपत, अब ठंड के कारण 150 मेगावाट बिजली की हो रही खपत गीजर, हीटर, ब्लोअर, वाशिंग मशीन, एसी, इमरशन रॉड के उपयोग से बढ़ा खर्च गर्मी में भी बढ़ जाती है बिजली की खपत, सुबह-शाम ज्यादा हो रहा विद्युत उपयोग (पड़ताल पेज तीन की लीड खबर) किस ग्रिड से कितने मेगावाट बिजली पहले और अब ली जा रही ग्रिड अब पहले कर्मनाशा 30 मेगावाट 18-19 मेगावाट मोहनियां 34 मेागवाट 21-22 मेगावाट कुदरा 20 मेगावाट 12-13 मेगावाट मुंडेश्वरी 25 मेगावाट 16-17 मेगावाट नदोखर 12 मेगावाट 7-8 मेगावाट रामगढ़ 29 मेगावाट 18-19 मेगावाट कुल 150 मेगावाट 93-98 मेगावाट भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में सर्दी के इस मौसम में बिजली की खपत में 55 मेगावाट की वृद्धि हुई है। जिले में नवंबर माह में 93-98 मेगावाट बिजली की खपत होती थी।...