कटिहार, जनवरी 3 -- कटिहार हिन्दुस्तान, प्रतिनिधि। कटिहार जिले में लगातार बढ़ती ठंड ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे खेतों में खड़ी दलहन, तिलहन और सब्जी फसलों पर पाले का खतरा मंडराने लगा है। खासकर नाजुक फसलों को लेकर किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि ठंड का यही सिलसिला जारी रहा तो फसलों की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार दलहन और तिलहन की फसलें ठंड के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं। चना, मसूर, अरहर और सरसों जैसी फसलें यदि अत्यधिक ठंड या पाले की चपेट में आती हैं तो पौधों की बढ़वार रुक सकती है। पत्तियां झुलसने लगती हैं, फूल और फल गिरने की संभावना बढ़ जाती है, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ता है। यही वजह है कि इन फसल...