कानपुर, दिसम्बर 19 -- सर्दियों के मौसम में कोहरे के साथ ही पारा गिरने से किसानों को फसलों के बर्बाद होने की चिंता सताने लगी है।बदले मौसम में फूल दे रही फसलों के साथ आलू, मटर, मिर्च, टमाटर आदि फसलों को नुकसान हो रहा है। वहीं पत्तेवाली फसलों में छेदक कीट का प्रकोप शुरू हो गया है। जनपद में कोहरे के साथ ही तापमान में गिरावट व कड़ाके की सर्दी बढ़ने से फूल वाली फसलों को नुकसान शुरू हो गया है। कोहरे के साथ ही तापमान में हुई गिरावट से आलू में झुलसा रोग का प्रकोप शुरू हो गया है। इसके साथ ही मटर, टमाटर, बैगन, गोभी धनियां आदि फसलें भी प्रभावित होने लगी हैं। जबकि पत्ती वाली फसलों में छेदक कीटों का प्रकोप शुरू होने से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। वहीं आने वाले दिनों में पाला गिरने की संभावना के चलते किसान फसलों की सुरक्षा के लिए चितित दिख रहे हैं। सीएस...