अररिया, नवम्बर 18 -- शहर की मुख्य सड़कों पर सजने लगी गर्म व ऊनी कपड़ों की दुकान ठंड को लेकर रजाई-गद्दे की भराई ने पकड़ी रफ्तार फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाको में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। ठंड के दस्तक के साथ लोगों ने गर्म कपड़े का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इससे बाजार में गर्म कपड़े की जगह-जगह दुकानें सज गई है। बाजार में तेज ठंड से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट, मर्फ़रल की मांग बढ़ गई है। जैकेट सहित अन्य गर्म कपड़े खरीदने के लिए रोजाना दुकानों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आकर्षक वैरायटी के स्वेटर, जैकेट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इस बार स्वेटर भी आकर्षक वैरायटी के बाजार में उपलब्ध है। लांग स्वेटर इनरवेयर फुल स्वेटर, टी-शर्ट की भी अच्छी मांग है। नन्हे बच्चों के लिए इस बार आकर्षक स्वेटर के साथ जैकेट भी बाजा...