भोपाल, नवम्बर 4 -- बारिश के मौसम की रवानगी के बाद मध्य प्रदेश में ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। हालांकि अब भी कुछ मौसमी सिस्टम्स की वजह से राज्य के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश हो रही है। इसी कड़ी में IMD ने प्रदेश के 14 जिलों में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान विभाग ने नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में गरज-चमक के साथ पानी गिरने व आंधी आने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटो के मौसम की बात करें तो इस दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। बीते दिन...