हाजीपुर, नवम्बर 16 -- हर सप्ताह मिल रहे डेंगू के नये मरीज, भगवानपुर के हुसैना खुर्द में एक डेंगू मरीज की हो चुकी है मौत डेंगू प्रभावित परिवार में मृतक की पत्नी और बच्ची को बुखार आने पर सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती डेंगू जांच के दौरान बच्ची डेंगू पॉजेटिव निकली, प्लेटलेट्स कमने पर बच्ची को किया गया पीएमसीएच रेफर हाजीपुर । एक प्रतिनिधि ठंड की दस्तक के बावजूद जिले में डेंगू मरीजों के सामने आने का सिलसिला जारी है। हर सप्ताह डेंगू के नये मरीजों की पुष्टि हो रही है। सरकारी अस्पताल के साथ निजी क्लीनिकों में भी डेंगू मरीजों की पुष्टि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े को माने तो अब तक करीब 140 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के हुसैना खुर्द एक डेंगू मरीज की मौत हो चुकी है। इस डेंगू प्रभावित परिवार में मृतक की पत्...