पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत/बीसलपुर। ठिठुरन और गलन शुरू होने के बाद सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। यह वजह है कि अब सर्दी जुकाम और सिर दर्द के मरीजों की तदायत बढ़ गई है। हर दूसरे घर में खांसी के मरीज हैं। रविवार को जन आरोग्य मेले में भी इसी तरह के मरीजों की आमद रही। शहर स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को चेक कर दवा आदि वितरण की गई। जरूरत होने पर जांच कराई गई। कुछ जगह जांच की सुविधा न होने पर सोमवार को मेडिकल कालेज पहुंच कर जांच कराने के लिए चिकित्सकों ने सुझाव दिए। बीसलपुर के नगर के मोहल्ला दुबे स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। शिविर में मरीज के बुखार, शुगर आदि की जांचे नहीं हो पाई। चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार द्वारा मरीजों को देखा गया। फार्मासिस्ट अमित कुमा...