नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है और रूम हीटर की जरूरत आप भी महसूस करने लगे होंगे। अच्छी बात यह है कि 2000 रुपये से कम कीमत पर पावरफुल रूम हीटर ऑर्डर किए जा सकते हैं। हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रही डील्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें से आप अपने लिए बेस्ट ब्रैंडेड हीटर का चुनाव कर सकते हैं।Thermocool 1500W HH-113 Convection Room Heater हाल ही में लॉन्च हुए इस हीटर को मीडियम साइज वाले रूम में अच्छे से हीटिंग के लिए यूज किया जा सकता है और इसपर 1 साल की वारंटी भी ऑफर की जा रही है। यह हीटर 2,099 रुपये के करीब कीमत पर मिल रहा है और बैंक ऑफर्स अलग से दिए गए हैं, जिनके बाद कीमत 2000 रुपये से कम रह जाएगी। यह भी पढ़ें- इन 10 गैजेट्स के साथ आएगा ठंड का असली मजा, कुछ की कीमत तो 250 रुपये से कमHavells Adnis Ro...