नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- सर्दियों का सितम का शुरू हो गया है। ऐसे में रूम हीटर जरूरी हो जाता है, लेकिन रूम हीटर की अपनी कुछ खूबियों होती है, साथ ही कुछ कमियां होती हैं। इसको ध्यान रखकर ही रूम हीटर लेना चाहिए। तभी आप अपने घर के लिए परफेक्ट रूम हीटर खरीद पाएंगे। अमेजन पर रूम हीटर बेस्ट डील मौजूद है, जहां से आप सस्ते में अपने घर के हिसाब से बेस्ट हीटर खरीद पाएंगे, जो न सिर्फ फीचर्स बल्कि कीमत में भी अफोर्डेबल होंगे। यह 9-फिन वाला 2500W ऑयल-फिल्ड रूम हीटर है, जो लंबे समय तक लगातार और समान गर्माहट देने के लिए जाना जाता है। इसमें लगा PTC फैन कमरे में हीट को जल्दी और समान रूप से फैलाता है। यह हवा में नमी को बनाए रखता है और ऑक्सीजन को कम नहीं करता, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी सुरक्षित है। इसे 34 फीसद छूट के साथ इसे 8,218 रुपये में खरीदा जा ...