देवरिया, जनवरी 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। ठंड का लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ रही। हार्ट व पैरलासिस के लक्षण के मरीज बढ़े हैं। इमरजेंसी व वार्ड से गंभीर करीब पंद्रह से बीस मरीजों को रेफर किया जा रहा है। वहीं श्वास, वायरल बुखार, सर्दी, सिर दर्द, त्वचा, कान, गले, नस से संबंधित बीमारियों से पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। सोमवार को करीब पैंतीस सौ लोग पहुंचे थे। आर्थो, मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, स्किन में मरीजों में लम्बी कतार रही। डॉक्टर कक्ष में पहले जाने को लेकर धक्का-मुक्की हुई। वहीं बाल रोग व नेत्र रोग में अधिक संख्या में मरीज पहुंचे। डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर सुबह से ही भीड़ रही। देर से पहुंचे करीब 20 लोग लम्बी लाइन देख बिना जांच कराए लौट गए। दवा काउंटर पर मरीजों व तीमारद...