लातेहार, नवम्बर 18 -- लातेहार, संवाददाता। दिनों-दिन गिरते तापमान और ठंड के बढ़ते प्रकोप से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बीते एक सप्ताह से तेजी से तापमान में आई गिरावट और जारी शीतलहरी ने लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। इससे खासकर समाज के गरीब तबके के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। मालूम हो कि प्रशासनिक स्तर से हरेक वर्ष ठंड से बचने के लिए गरीब-असहायों के बीच सरकारी कंबलों का निःशुल्क वितरण किया जाता था। पर इसवर्ष अबतक न तो सरकारी कंबलों का वितरण किया गया है और न ही किसी सार्वजनिक जगह में प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नतीजतन जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, सार्वजनिक चौक-चौराहों से सफर करने वाले यात्रियों और राहगीरों को पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचना मुश्किल हो गया है। इसबारे में बरवाडीह पूर्वी के जिप स...