फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- ठंड का प्रभाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सुबह-शाम अच्छी खासी ठंड रहने लगी है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड से बचाने के लिए के उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं। सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को वर्दी का पैसा उपलब्ध नहीं कराया गया है। सुबह के समय बच्चों को ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल जाते देखा जा सकता है। प्रदेश सरकार की ओर से पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को मिडडे मील सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। सरकार की योजना के अनुसार नया सत्र शुरू होने के साथ ही छात्रों के बैंक खाते में वर्दी के पैसे डाल दिए जाने चाहिए। अब आधे से अधिक सत्र बीत चुका है और छात्रोां को अभी भी वर्दी व वजीफे के पैसों का इंतजार है। पैसे नहीं आने से कई छात्र फटी पुरानी वर्दी पहनकर स्कूल जाने को मजबूर...