चतरा, दिसम्बर 20 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में पिछले तीन दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बड़ा हुआ है। तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। पूरा दिन कोहरे से ढका रह रहा है। जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के कारण कारण हंटरगंज प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में दो वृद्ध की मौत की भी बात कही जा रही है। मृतकों में पंडरी गांव के 65 वर्षीय रामप्रवेश सिंह और डुमरिया गांव के 90 वर्षीय कुंती देवी है। रामप्रवेश सिंह के परिजनों ने बताया कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ थे अपने घर के सामने चबूतरा पर बैठे हुए थे, इसी दौरान वह ठंड की चपेट में आ गए और उन्हें अचानक सर में चक्कर मारने लगा और वहीं पर गिर पड़े। वही वृद्ध 90 वर्षीय वृंदा देवी की मौत को भी परिजनों ने ठंड के वजह से होने की बात कह रहे रहे हैं। वैसे इन दोनों की मौत ठंड से होने की पुष...