कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले में ठंड का प्रकोप चरम पर पहुंच रहा है। लगातार सूर्यदेव का दर्शन न होने तथा शीतलहर के प्रभाव से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। मंगलवार को भी सर्दी के सितम से ठिठुरन ज्यादा रही। इससे जनपदवासी पूरा दिन कांपते रहे। न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 16 डिसे रिकार्ड किया गया। कड़ाके की ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र कुशीनगर ने दो जनवरी तक शीतलहर व घना कोहरे के कारण ठंडा दिन रहने की चेतावनी जारी की है। सर्दी के मौसम का ठंडी पछुआ हवा चलने के साथ कोहरा में सीत की बारिश होने से लोगों की परेशानियां बढ गई हैं। पिछले 18 दिसंबर से जिले में घना कोहरा के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है। बीच में एक दिन सूर्यदेव का दर्शन हुआ था। इसके बाद लगातार घना कोहरा व शीतलहर के चलते लोगों को ठंड ...