सासाराम, नवम्बर 19 -- बिक्रमगंज, हिटी। ठंड का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों, युवाओं और विशेषकर वृद्धजनों पर पड़ता है। इसलिए इस मौसम में लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। उक्त बातें डॉ. अरुण कुमार ने कही। कहा कि ठंड में शरीर का तापमान तेजी से गिरता है। जिससे प्रतिरोधक क्षमता कम जोर पड़ती है। सामान्य सर्दी- जुकाम से लेकर निमोनिया व अन्य मौसमी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। कहा कि समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। अभिभावकों से आग्रह किया कि छोटे बच्चों को ठंड से पूरी तरह सुरक्षित रखें। गर्म कपड़ों,टोपी,मोजे और दस्तानों का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह की ठंडी हवाओं से बचाने की सलाह दी। वृद्धों को लेकर कहा कि उम्र के साथ शरीर की गर्मी नियंत्रित करने की क्षमता कम हो ...