गया, दिसम्बर 30 -- ठंड का कहर जारी है। सर्द पछुआ व कनकनी से जनजीवन बेहाल है। कभी रात में ठंड बढ़ती तो कभी दिन में कोल्ड डे हो जा रहा है। मंगलवार को हल्का कुहासा रहा तो रात का तापमान गिर गया और ठंड बढ़ गयी। दिन में धूप निकली तो दिन का पारा चढ़ गया। महज 24 घंटे में अधिकतम तापमान चार डिग्री चढ़ा तो न्यूनतम पारा तीन डिग्री लुढ़क गया। मंगलवार को अधिकतम सामान्य से करीब पांच डिग्री कम 18.5 व न्यूनतम एक डिग्री कम 7.8 रहा। सोमवार को अधिकतम (पांच सालों में सबसे कम) 14.8 और न्यूनतम 10.6 डिग्री रहा था। मंगलवार को 7.7 डिग्री पर राजगीर सबसे सर्द रहा। दूसरे नंबर गया जी रहा। दिन-रात कनकनी का असर 18 दिसंबर से कड़ाके की ठंड है। रात के साथ दिन में कड़ाके की सर्दी है। कभी घना कोहरा तो कभी तेज सर्द पछुआ सता रही है। किसी धूप नहीं निकली तो दूसरे दिन सूर्य के दर्शन हुए...