मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- उत्तर भारत के साथ-साथ जनपद में भी ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चल रही भीषण शीतलहर और घने कोहरे ने जन-जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बर्फीली हवाओं के चलने से न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री पहुंच गया है। मंगलवार को सुबह सवेरे शहर घने कोहरे की चादर से लिपटा हुआ रहा। बर्फीली हवाओं के चलने से इस सर्दी के सीजन का सबसे कम तापमान 2.1 डिग्री पहुंच गया है। सोमवार को भी 3.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ था। आने-जाने वाले वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सुबह के समय कामकाज के लिए निकलने लोगों को रास्ते में रूक-रूक कर अपने हाथों को सेंकना पड़ रहा था। दोपकर को आसमान साफ होने पर सूरज निकला और धूप खिल उठी। जनपद में शीतलहर चल रही है, जिससे लोग ठंड से काफी प्रभावित हो रह...