संभल, दिसम्बर 30 -- गुन्नौर क्षेत्र में सर्दी अपने तेवर लगातार दिखा रही है। बीते एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं पिछले तीन दिनों से शीतलहर चलने के कारण ठंड और ज्यादा बढ़ गई है। इस कड़ाके की सर्दी का सीधा असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ रहा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुन्नौर क्षेत्र में बीते 20 दिनों के भीतर हार्ट अटैक के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गई है। इस दौरान हार्ट अटैक के कारण करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के मौसम में रक्त धमनियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टरों ने खासकर हृदय रोगियों, बुजुर्गों और उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी...