जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- ठंड के कारण जिले में हड्डी के डॉक्टरों के पास मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सबसे अधिक मरीज जोड़ों के दर्द वाले बढ़े हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज 50 वर्ष से अधिक आयु वाले हैं। सदर अस्पताल में रोज करीब 100 मरीज आ रहे हैं, जिसमें से 80-90 मरीज जोड़ों के दर्द वाले हैं। वहां के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. तापस मुर्मू ने कहा कि अभी जो भी मरीज जोड़ों के दर्द वाले आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर ऑर्थराइटिस, चिकनगुनिया या यूरिक एसिड के रोग से ग्रसित हैं। उन्हें इस सीजन में परेशानी बढ़ जाती है। ठंड बढ़ने के साथ हवा भी चलने लगी है, जिसका सीधा असर दर्द पर होता है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर आने वाले मरीज 50 साल से अधिक उम्र के हैं। सिर्फ सदर ही नहीं, बल्कि एमजीएम में भी रोज करीब 125 से अधिक मरीज आ रहे हैं, जिसमें चोट या एक्सीडेंट वाले मरीजों क...